मुंबई। Team India’s Victory Parade: टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया मुंबई के नरीमन पॉइंट्स पर विक्ट्री परेड के लिए तैयार है । विश्व  विजेता क्रिकेट खिलाड़ियों  के स्वागत के लिए मुंबई नगरी उमड़ पड़ी है।प 3 किमी लंबे नरीमन पॉइंट्स में 3 लाख से ज्यादा की भीड़ जमा है। वहां पैर रखने की जगह तक नहीं है। तेज बारिश के बाद भी खेल प्रशंसक मरीन ड्राइव में जमे हैं।

Team India’s Victory Parade: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंची। सुबह एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी। यहां से कुछ देर के बाद भारतीय टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ पीएम मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंची। जहां बीसीसीआई ने पीएम मोदी को नमो-1 की जर्सी भेंट की। पीएम आवास पर खिलाड़ी करीब 2 घंटे रहे। इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों से चर्चा की और उनका उत्साह बढ़ाया।
Team India’s Victory Parade: भारतीय टीम जब मुंबई पहुंची, विमान का वाटर कैनन से भव्य स्वागत किया गया। टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिनों से फंसी थी। BCCI ने उसे लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा था। इस प्लेन का नाम ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप’ रखा गया।

Previous articleIITians’ career tips to school students: आईआईटियंस भाई-बहन ने एसआरवीएम के बच्चों को दिए करियर के टिप्स
Next articleJournalist assaulted: एसडीएम पर पत्रकार से मारपीट के आरोप से माहौल सरगर्म, एसपी के आश्वासन पर मामला हुआ शांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here