रायपुर। CM provided help to the poor girl within an hour:  चार जुलाई के जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अत्यंत मानवीय और संवेदनशील पहल  ने सभी का दिल छू लिया। जनदर्शन में एक 10 साल की दिव्‍या इलाज की गुहार लेकर पहुंची थी। जनदर्शन में दिव्‍या के साथ उसके नाना दोहत राम विश्वकर्मा भी पहुंचे थे। जब मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी मिली तो उन्‍होंने तुरंत दिव्या और उसके परिजनों को मंच पर बुलाया।

CM provided help to the poor girl within an hour: दिव्या के नाना ने मुख्‍यमंत्री साय को बताया कि जब दिव्या तीन साल की थी, तब उसे जहरीले सांप ने काट लिया था, जिसके कारण उसका दायां हाथ बुरी तरह प्रभावित हुआ। बच्‍ची का हाथ सांप की तरह हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि दिव्या के पिता त्रिवेंद्र किसान हैं और भानुप्रतापपुर के ग्राम कनेचूर में खेती-बाड़ी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे दिव्‍या का इलाज कराने में असमर्थ हैं।

CM provided help to the poor girl within an hour: डॉक्टरों का कहना है कि दिव्या का हाथ ऑपरेशन से ठीक हो सकता है, लेकिन इसके लिए लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का खर्च आएगा। मुख्यमंत्री ने दोहत राम की पूरी बात सुनी। सीएम साय ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिव्या के इलाज के लिए सहायता प्रदान करने अधिकारियों को निर्देश दिया। एक घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ने स्वयं दिव्या को डेढ़ लाख रुपये का चेक सौंपा।

Previous articlePreparations for big change in Chhattisgarh Congress:पीसीसी चीफ बैज ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव के दिए संकेत, दो दिनों की बैठक तय
Next articleDirty talk on phone with female employee:  महिला कर्मचारी से फोन पर गंदी बात , फरार शिक्षक पुलिस गिरफ्त में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here