रायपुर। First time big action in PHE: छत्तीसगढ़ सरकार ने लापरवाही के मामले में PHE के 6 कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित कर दिया है वहीं चार कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभै काम की गलत रिपोर्ट देने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
First time big action in PHE: जगदीश कुमार कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जगदलपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण जगदीश कुमार के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल कोंडागांव नियत किया गया है।
First time big action in PHE: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बिलासपुर कार्यपालन अभियंता यूके राठिया का को जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के चलते यूके राठिया के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल रायपुर नियत किया गया है।
First time big action in PHE: इसी प्रकार चंद्रबदन सिंह कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बैकुंठपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण चंद्रबदन सिंह के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य सरगुजा मंडल नियत किया गया है।
First time big action in PHE: आरके धनंजय कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बेमेतरा द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटि पूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण आरके धनंजय के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल दुर्ग नियत किया गया है।
First time big action in PHE: एसपी मंडावी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अंबिकापुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण एसपी मंडावी के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल बिलासपुर नियत किया गया है।
First time big action in PHE: जेएल महला कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सुकमा द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटि पूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण जेएल महला के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल जगदलपुर नियत किया गया है।
कारण बताओ नोटिस
First time big action in PHE: इसके अलावा कमल कंवर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सारंगढ़ बिलाईगढ़, सुक्रांत साहू कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बालोद, एसएस पैकरा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड एमसीबी, कमल कंवर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सारंगढ़– बिलाईगढ़ को जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही करते हुए त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी किया गया है। 15 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। समय सीमा पर जवाब नहीं आने पर एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।