बिलासपुर। Transfer posting dispute: तहसीलदारों के स्थानांतरण में भू-अधीक्षकों की पदस्थापना से एक बार फिर ज़िला प्रशासन बिलासपुर ने तहसीलदारों के समझौते से स्थगित किए आंदोलन को हवा देने का काम किया गया है।हाल ही में हुए तसीलदारों के स्थानांतरण में भू अधीक्षकों एवं सहायक भू अधीक्षकों को तहसीलदार बना दो जगह भेजा गया है जिससे तहसीलदारों की मुख्य माँग एवं शासन के आदेश को भी किनारे रख स्थानांतरण आदेश जारी किया गया।
Transfer posting dispute: तहसीलदारों की मांग पर संज्ञान लेते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सचिव द्वारा सभी कलेक्टरों को तहसीलदार , नायब तहसीलदारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने सहित उनके मूल कार्य के विरुद्ध भू-अभिलेख शाखा में संलग्नीकरण नही किये जाने तथा अधीक्षक , सहायक अधीक्षकों को तहसीलदार , नायब तहसीलदार पदस्थ नही किए जाने क निर्देश जारी किया गया था।
Transfer posting dispute: कुछ दिनों पूर्व तहसीदारों की हड़ताल के स्थगन के लिए राजस्व मंत्री से हुई चर्चा,आश्वासन में मुख्य माँग तहसीलदारों के अधिकार का उपयोग केवल तहसीलदारों के अधीन रखने तथा भू अधीक्षकों एवं सहायक भू अधीक्षकों का तहसीलदार पद पर स्थानांतरण ना करने सहमति बनी थी , जिसके बाद हड़ताल समाप्त कर प्रदेश भर के तहसीलदार काम पर लौटे थे। शासन ने एक आदेश जारी किया था , जिसमें कलक्टरों को कहा गया था कि भू अधीक्षकों एवं सहायक भू अधीक्षकों की तहसीलदार पद पर पोस्टिंग नहीं की जाएगी। इसके बावजूद बिलासपुर जिले में ऐसा कर दिया गया। तहसीलदारों के इस स्थानांतरण, पदस्थापना को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ के पुनः हड़ताल पर जाने की चर्चा हो रही है।