रायपुर। Rationalization of teachers from August 5: छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण होगा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को इस पर अपनी सहमति दे दी। स्कूल शिक्षा विभाग सोमवार 5 अगस्त से युद्ध स्तर पर इसका युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई प्रारंभ करेगा। 

Rationalization of teachers from August 5:  शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के ड्रॉफ्ट को CM ने दी मंजूरी, कलेक्टर के आदेश पर स्कूलों से हटाए जाएंगे अतिशेष शिक्षक  स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को युक्तियुक्तकरण कैसे किया जाएगा, इसका ड्राफ्ट बनाकर भेजा था। प्रस्ताव में कुछ बिंदुओं पर स्थिति साफ न होने की वजह से अफसरों को फिर सीएम हाउस बुलाया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के सक्रेरेट्री और डीपीआई ने प्रेजेंटेशन दिया। इसके बाद सीएम ने ड्राफ्ट को हरी झंडी दे दी। उन्होंने अफसरों को युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। 

Rationalization of teachers from August 5: करीब 4 हजार स्कूल ऐसे हैं, जो एक ही कैंपस में और स्कूलों के साथ चल रहे हैं। लगभग डेढ़ हजार स्कूल ऐसे हैं, जिनमें राष्ट्रीय मानके हिसाब से बच्चे 10 से कम हैं। इनमें 100 से अधिक ऐसे स्कूल हैं, जहां बच्चे 10 से कम हैं और शिक्षक राष्ट्रीय मानक से कहीं अधिक हैं। ऐसे स्कूलों को आसपास के स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। इससे शिक्षक विहीन और एक शिक्षकीय  स्कूलों में शिक्षकों की कम दूर की जाएगी। 

Previous articlevictory of life: महिला ने महानदी की बाढ़ को पछाड़ा, 20 किमी बहकर ओडिशा पहुंची, मछुआरों ने निकाला
Next articleParis Olympic: ओलंपिक हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here