जशपुर। Elephant attack: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देर रात हाथी के हमले से घर में साे रहे चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता, पुत्री, चाचा व पड़ोसी युवक शामिल हैं। मामला बगीचा वन परिक्षेत्र का है। जशपुर के बगीचा ब्लाक में लंबे समय से हाथी विचरण कर रहे हैं।

Elephant attack: नगर पंचायत बगीचा के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में शुक्रवार आधी रात 12 बजे अकेले घूम रहे हाथी ने बगीचा में जमकर उत्पात मचाया। वहीं हाथी के हमले से पिता, पुत्री व चाचा की मौत हो गई। शोरगुल सुनकर बचाने आए पड़ोसी युवक को भी हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर वन अमला और पुलिस की टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Previous articleAsaram Bapu admitted in AIIMS: आसाराम की जेल में तबीयत बिगड़ी, AIIMS के सीसीयू में भर्ती
Next articleUpgradation of ITI: छत्तीसगढ़ के 160 ITI होंगे अपग्रेड, अब युवाओं को मिलेगा मांग के अनुसार प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here