नई दिल्ली। State Assembly elections: चुनाव आयोग शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, इसमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराने हैं।

State Assembly elections: हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव कराने की संभावना है। वहीं पिछली तीन बार से महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव साथ ही होते आए हैं। हालांकि इस बार उम्मीद है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव अलग-अलग कराए जाएंगे। संभव है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव साथ में कराए जाएं।

State Assembly elections: चुनाव आयोग की टीम 8 से 10 तारीख तक जम्मू-कश्मीर में थी। इस दौरे में मुख्य चुनाव आयुक्त भी शामिल थे। उन्होंने चुनाव से संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की और तैयारियों का जायजा लिया। आखिरी बार जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव कराए गए थे। तब 5 चरणों में चुनाव हुआ था। परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हो गई हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बार भी पांच चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं।

Previous articleChief Minister hoisted the flag: विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही हमारी सरकार – विष्णु देव
Next articleIndependence day celebration: केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ में स्वतंत्रता दिवस सोल्लास मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here