नरेन्द्र कुमार रात्रे 

कोरबा। KORBA BAND: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को सब-कैटेगरी बनाने और एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान का कोरबा में असर देखा गया।

KORBA BAND: प्रातः 8 बजे को सीतामणी चौक में विभिन्न वर्गों के लोग एकत्र होकर 9 बजे से 1 बजे तक बन्द करने अपील करते सड़कों पर दिखे। सीतामणी से रैली के रूप में  पुराना बस स्टेण्ड,ओवर ब्रिज के नीचे से होकर पावर हाउस रोड से टी पी नगर, सीएसईबी चौक ,बुधवारी घोडा चौक ,रैली घण्टाघर से होकर कोसाबाड़ी चौक पहुंचे जहां राज्यपाल  के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ रैली का समापन किया।

KORBA BAND: छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद् द्वारा कोरबा मुख्यालय में एक दिवसीय बंद का  फैसला लिया गया था। छग आदिवासी विकास परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष ने बंद को सफल बनाने लोगों से अपील की थी। संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष शिव नारायण सिंह कंवर, सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे, पूर्व अध्यक्ष सुनील पाटले, सचिव प्रवीण पालिया, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज , नोटरी आरडी भारद्वाज , विजय दिवाकर, कांग्रेस अजा मोर्चा के अध्यक्ष नारायण लाल कुर्रे , भाजपा मोर्चा के अध्यक्ष सरजू अजय, डाक्टर जेपी लहरे , प्रदेश मंत्री सुनीता पाटले, सहित एसईसीएल कोल इंडिया सिस्टा के केंद्रीय अध्यक्ष आरपी खांडे ने भी बंद का समर्थन किया। इस आंदोलन में विभिन्न वर्गों के लोग आरक्षण के मुद्दे पर एक मंच से बंद को सफल बनाने में लगे रहे। प्रातः 6 बजे से दोपहर के 1 बजे तक सभी से अपील कर दुकानों को बंद रखने का अनुरोध करते रहे।

 पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा 

KORBA BAND: सभी संगठन समेत अन्य विपक्षी दलों के द्वारा आरक्षण के मुद्दे को लेकर आहूत भारत बंद को लेकर कोरबा पुलिस अलर्ट मोड पर थी। जिले में सुरक्षा के मद्देनजर 300 जवानों की तैनाती की गई थी। कोरबा में बंद को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर फोर्स तैनात थी।  इस संबंध में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बंद को देखते हुए सुबह से ही शहर भर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सभी थाना प्रभारी को भ्रमण पर रहने निर्देश दिए गए थे।

Previous articleState-wide agitation warned: यादव समाज ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की नि:शर्त रिहाई मांगी, प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी 
Next articleTrain Cancelled: 24 अगस्त से 14 सितंबर तक 52 ट्रेनें की गईं रद्द, ज्यादातर ट्रेनें बिलासपुर – कटनी रूट कीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here