रायपुर। Light metro train in raipur: 15 देशों के साथ हुए लाइट मेट्रो ट्रेन ज्वाइंट वेंचर ओएमयू में रायपुर शहर भी  शामिल हो गया है। इस एमओयू से पूरे देश और खासकर रायपुर को लाइट मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ ओएमयू साइन किया गया है। इस योजना में  शामिल किए गए 100 शहरों में  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का भी चयन किया गया है।

Light metro train in raipur: रूस की राजधानी मास्को में चल रहे इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे रायपुर के महापौर  एजाज़ ढेबर ने इस आयोजन के के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में 15 देशों के साथ हुए लाइट मेट्रो ट्रेन ज्वाइंट वेंचर ओएमयू में रायपुर शहर एक है। रायपुर में भी लाइट मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है । इसके लिए मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ ओएमयू साइन किया गया है। इस योजना के लिए 100 शहरों के में से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का भी चयन किया गया है। जल्द ही इनकी टीम रायपुर पहुंचकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करेगी। श्री ढेबर ने इसके लिए बधाई दी है।

Previous articleBalodabazar violence: विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी सरकार की नाकामी छिपाने का प्रयास -शैलेष
Next articleMayor’s caste certificate cancelled: महापौर राजकिशोर का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होना सच्चाई की जीत-ऋतु चौरसिया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here