सूरजपुर। Governor’s Teacher Award: शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के 55 शिक्षकों का सम्मान राज्यपाल रमेन डेका किया । इस कार्यक्रम में सूरजपुर जिले से कुमारी विनीता सिंह प्रधान पाठक महुआपारा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित किया गया। राज्यपाल अवार्ड में उन्हें पुरस्कार स्वरूप शाल,श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रूपए सम्मान राशि प्रदान की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे। 

Governor’s Teacher Award: वर्तमान में विनीता सिंह प्रधानपाठिका के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला महुआपारा में पदस्थ हैं। वे सतत प्राथमिक शाला के बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही हैं। वे पालकों एवं ग्रामवासियों के सतत् सम्पर्क में रहकर बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजने के लिए प्रेरित करती हैं। बच्चों की अभिरूचि के अनुसार सहायक शिक्षण सामग्रियों का उपयोग कर विषय को समझाने की कोशिश करती हैं। स्कूल शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका शिक्षा के गोठ में इनकी सफलता की कहानी का प्रकाशन हुआ हैं, वे एक नवाचारी शिक्षिका हैं। 

Governor’s Teacher Award: कोराना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए ब्लूटूथ बल्व मास्टर नामक शैक्षिक नवाचार किया गया, जिसे विभाग द्वारा सराहा गया तथा इससे बच्चों का पढ़ने का अवसर मिला। इनके द्वारा विद्यालय में भौतिक संरचना विकसित करने के लिए जनसहयोग से प्रयास किया गया , जिसके फलस्वरूप बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालय में चाहरदिवारी का निर्माण करवाया गया । इनके द्वारा ग्रामवासियों में पम्पलेट आदि बांटकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इसके कारण चट्टीडांड़ गांव में एक भी व्यक्ति कोराना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ । इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत 2022 से भी सम्मानित किया गया था। 

Governor’s Teacher Award: इसी प्रकार इन्हें जिला प्रशासन द्वारा भी इनके शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। छात्र-छात्राओं के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालते हुए उनमें सीखने के प्रवृति जागृत करना और उन्हें निरंतर आत्म सुधार तथा देश का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करना इनका लक्ष्य है। 15 मई 2020 से इनके द्वारा मोहल्ला क्लास में छात्राओं के घर पर ही स्वयं के खर्च से मध्यान्ह भोजन की सामग्री उपलब्ध कराकर पालकों के सहयोग से लगभग 30 दिनों तक भोजन की व्यवस्था भी कराई गई थी। विनिता सिंह ने लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने को एक चुनौती के रूप में लिया और काफी हद तक इसमें सफल रही । इनके इन्हीं नि:स्वार्थ सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने इन्हें राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित किया है।

Previous articleTeachers day: शिक्षक दिवस पर राजभवन में शिक्षकों  कि होगा सम्मान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल 
Next articlePromotion in police: सूरजपुर जिले के एएसआई विराट विशी, सोहन सिंह व चंदेश्वर राम एसआई पद पर पदोन्नत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here