रायपुर। FIR against former minister: छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर समेत तीन अन्य  हरेंद्र नेताम, मदार खान, और प्रदीप ठाकुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।   नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों पर धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

सुसाइड नोट में चारों के नाम 

FIR against former minister: यह मामला कुछ दिनों पहले शिक्षक देवेंद्र कुमार ठाकुर के आत्महत्या जुड़ा हुआ है। सुसाइड नोट में शिक्षक ने मोहम्मद अकबर सहित अन्य लोगों पर वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया। नोट में लिखा पाया गया कि आरोपियों ने 40 से अधिक लोगों से 3 करोड़ 70 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है।

FIR against former minister:   शिक्षक के सुसाइड नोट के आधार पर, पुलिस ने डौंडी थाने में धारा 108 BNS 3(5) BNS के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला और धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि 3 सितंबर को डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव में शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मौके से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में सभी चारों के नाम थे। 

Previous articleBig tragedy: सरगुजा के एल्युमिना प्लांट में कोयले का बंकर गिरने से 3 मजदूरों की मौत 
Next articleCG Transfers: नगरीय प्रशासन विभाग में  इंजीनियरों के थोक में तबादले, 86 इंजीनियर इधर से उधर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here