बिलासपुर। Cleanliness is service campaign: स्वच्छता शपथ के साथ एसईसीएल में भारत सरकार के “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2024 का आज दिनांक 14 सितंबर को शुभारंभ किया गया। 

Cleanliness is service campaign: एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के मुख्य प्रशासनिक भवन आगंतुक कक्ष में निदेशक तकनीकी (संचालन)  एसएन कापरी द्वारा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर/कल्याण) आलोक कुमार, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ’’स्वच्छता शपथ’’ दिलाई। साथ ही कर्मियों को अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता रखने का आव्हान किया।

Cleanliness is service campaign: इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है और इसके अंतर्गत कोयला कंपनियों सहित देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिकों की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना जगाई जाएगी। इसके अंतर्गत समग्र समाज के तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 

Cleanliness is service campaign: इनमें स्वच्छता लक्ष्य इकाई (सीटीयू) – श्रमदान गतिविधियां, विशेष लक्ष्य इकाइयों और संपूर्ण स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करना, स्वच्छता में जन भागीदारी – जन भागीदारी, जागरूकता, विभिन्न भागीदारी गतिविधियों द्वारा नागरिकों को स्वच्छता प्रयासों में सम्मिलित करना, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर – स्वच्छता कर्मचारियों की निवारक स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करना शामिल है।क्षअभियान के तहत भारत सरकार के निर्देशानुसार एसईसीएल में भी 14 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 तथा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत एसईसीएल में कई कार्यक्रम किए जाएंगे। 

Previous articleDeputy CM Arun Sao in Washington: डिप्टी सीएम अरुण साव ने वाशिंगटन में निर्माण कार्य देखे, आर्किटेक्ट्स और इंजीनियरों से की चर्चा
Next articleCG IAS Transfer: दो जिलों के कलेक्टर बदले, तीन आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here