• कुछ दिनों पहले दिया गया था नोटिस

सूरजपुर। Surajpur massacre: बहुचर्चित  सूरजपुर कांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई आज सुबह ही  की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल सहित राजस्व अमला तैनात था।

Surajpur massacre: पिछले 14 अक्टूबर को कोतवाली के प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की  हत्या कर दी गई थी।  मुख्य आरोपी ने अपने साथियों से मिलकर  हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस वारदात ने सबको हिला कर रख दिया था। हत्या के आरोपियों के पकड़ में आने के बाद नगर पालिका ने मुख्य आरोपी कुलदीप के पिता व चाचा के मकान में अवैध कब्जा हटाने नोटिस चस्पा किया था,  उसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

 पुराना बाजार स्थित मकान के पीछे हिस्से के अवैध कब्जे को जेसीबी लगाकर ढहा दिया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन को रोक दिया गया था। बताया जाता है कि रिंग रोड नमदगिरी रोड स्थित अवैध कब्जे को भी हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleResearch Institute of Yoga and Naturopathy: छत्तीसगढ़ में 100 बिस्तरों का केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान अगले दो साल में – श्याम बिहारी
Next articleProud moment for Jashpur: जशपुर जिले के 30 बच्चों के नाम बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा में 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here