रायपुर। CGST officers arrested taking bribe: सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग के दो अधिकारियों को दवा कारोबारी से 60,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
CGST officers arrested taking bribe: जानकारी के अनुसार रायपुर में तैनात सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक पर आरोप है कि वे जीएसटी राशि में गड़बड़ी के निपटारे और पेनल्टी से बचाने के नाम पर घूस मांग रहे थे।
CGST officers arrested taking bribe: सीबीआई के मुताबिक, इन अधिकारियों ने दवा कारोबारी राहुल वर्मा को 3 लाख रुपए की पेनल्टी का डर दिखाया था। मामले को निपटाने के लिए उन्होंने पहले 75,000 रुपए की मांग की। बाद में 60,000 रुपए रिश्वत लेते वक्त सीबीआई ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। मामले की जांच जारी है।