नई दिल्ली। Hareesh Duhan new CMD OF SECL:  साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) पद के लिए पीईएसबी ने हरीश दुहन के नाम पर  मुहर लगाई है।शनिवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने साक्षात्कार के बाद चयन सूची जारी की। एसईसीएल का सीएमडी बनने के लिए कुल 11 अधिकारियों ने साक्षात्कार में भाग लिया था। पीईएसबी ने हरीश दुहन के नाम की अनुशंसा की।

Hareesh Duhan new CMD OF SECL:  वर्तमान में हरीश दुहन सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में निदेशक (तकनीकी एवं प्रचालन) के पद पर कार्यरत हैं। हरीश दुहन ने इसी साल मार्च में सीसीएल में यह पद संभाला था। मौजूदा SECL सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा का कार्यकाल 31 जनवरी, 2025 तक  है।सीसीएल में निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभालने से पहले हरीश दुहन कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही परियोजना के एरिया जनरल मैनेजर तथा कारपोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग के महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया।

Hareesh Duhan new CMD OF SECL:  उनके पास खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है, जिसमें कोल इंडिया की फर्स्ट-माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी), डिजिटलीकरण और सौर परियोजनाओं का सफल निष्पादन शामिल है। नागपुर विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग स्नातक श्री दुहन 1989 में डब्ल्यूसीएल में कोल इंडिया की सेवाओं में शामिल हुए थे। वे  प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी हैं।

Previous articleKendriya Vidyalaya: देशभर में खुलेंगे 85 नए केंद्रीय विद्यालय, छत्तीसगढ़ में चार
Next articleAirline Service: फ्लाई बिग एयरलाइंस अंबिकापुर से आगे लखनऊ, खजुराहो या बनारस का कनेक्शन दे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here