रायपुर। CGPSC scam: छत्तीसगढ़ का CGPSC घोटाला मामले में CBI ने एग्जाम कंट्रोलर रही आरती वासनिक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
CGPSC scam: दो दिन पहले ही CBI ने राजनांदगांव में आरती वासनिक के घर छापा मारा था। तब चर्चा थी कि सीबीआई ने महिला अफसर के घर से कुछ अहम सबूत जुटाए हैं। इन्ही सबूतों के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया है।जानकारी मिली है कि आरती पर घोटाले में शामिल होने का शक सीबीआई को है। टीम महिला अधिकारी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ भी कर सकती है।
CGPSC scam: इससे पूर्व CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और छत्तीसगढ़ स्टील कारोबारी श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उस समय के तत्कालीन चेयरमैन टामन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों के बच्चों गलत तरीके से पास कराया। साथ ही कांग्रेसी नेता व ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों का चयन कराया। आरोप है कि उन्होंने बड़े पैमाने में गड़बड़ी कर 18 अफसरों, नेताओं के बच्चों, रिश्तेदारों के बच्चों की नौकरी लगवाई। इस गड़बड़ी की जांच के दौरान पुख्ता सबूत सीबीआई को मिले हैं।