सूरजपुर। SRVM: शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर के संयोजन में साधु राम विद्या मंदिर सूरजपुर में दो दिवसीय ड्रोन असेंबलिंग, फ्लाइंग ट्रेनिंग और अर्दुनियो ATL वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

SRVM: कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों को ड्रोन असेंबलिंग और उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही एयरोमॉडलिंग शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने ड्रोन और प्लेन को उड़ते हुए देखा और रोमांच का अनुभव किया। SSIPMT की AICTE आइडिया लैब का उद्देश्य विद्यार्थियों में ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, पेटेंट, रिसर्च और इनोवेशन के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है।वर्कशॉप में SSIPMT आइडिया लैब के प्रशिक्षक और ड्रोन पायलट पंकज यादव, शैलेश प्रजापति और अमित दास ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। साधु राम विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री प्रभाकर उपाध्याय जी ने इस वर्कशॉप को छात्रों और शिक्षकों के लिए बेहद उपयोगी बताया।

SRVM: कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक डॉ. राहुल अग्रवाल, उपप्राचार्य दिनदयाल तिवारी और अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को नवीनतम तकनीक की जानकारी देते हुए उनके भविष्य को नई दिशा प्रदान की गई।

Previous articleJCC will merge with Congress: रेणु जोगी के कांग्रेस में विलय के पत्र पर बैज बोले – पार्टी की समिति फैसला लेगी
Next articleAmbikapur connected by air:  रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा शुरू, सीएम ने कहा- ऐतिहासिक दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here