अम्बिकापुर। Horrific road accident: अम्बिकापुर – बिलासपुर नेशनल हाइवे स्थित चोटियां के पास ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लग जाने से शहर के निवासी कार सवार 2 युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक की पहचान भट्ठी रोड निवासी शिवम् सिंह 25 वर्ष दूसरे की बौरीपारा निवासी विकास लकड़ा 26 वर्ष के रूप में की गई है
Horrific road accident: स्थानीय भट्ठी रोड निवासी निवासी शिवम सिंह पिता स्व. ईश्वर सिंह 25 वर्ष अपने साथी बौरीपारा निवासी विकास लकड़ा 26 वर्ष के साथ के साथ कार क्रमांक सीजी 15 डीयू 2747 से शनिवार की दोपहर कोरबा से अम्बिकापुर लौट रहे थे। दोपहर करीब 3.30 बजे अंबिकापुर-बिलासपुर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क़ से उतरकर खेत में गिर गई और उसमें आग लग गई।
Horrific road accident: इस हादसे में शिवम सिंह और साथी विकास लकड़ा की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार के अंदर से चारों युवकों का शव बाहर निकाला गया। शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है।