सूरजपुर। Redcross society: इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव कराने हेतु समय सारणी तय कर दी गई है। प्रबंध समिति सदस्य के निर्वाचन हेतु 7 जनवरी 2025 को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा और 8 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Redcross society: 14 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा करने का अंतिम तिथि, 15 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जॉंच, 16 जनवरी को अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने का समय,17 जनवरी को निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करना, 22 जनवरी को मतदान (यदि आवश्यक हो), 22 जनवरी को ही मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा के लिए समय सारणी का निर्धारण किया गया है।
Redcross society: नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रारंभिक व अंतिम तिथि के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर कक्ष क्र० -07, वहीं मतदान (यदि आवश्यक हो तो) के लिए मंगल भवन सूरजपुर का निर्धारण किया गया है। नाम निर्देशन प्रपत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष क्रमांक-05 में प्राप्त किये जा सकेंगें।