जगदलपुर। Missing TV journalist’s body found: पिछले दो दिनों से लापता बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सैप्टिक टैंक में मिला है। टैंक तोड़कर शव को निकाला गया। परिजनों ने शव की पहचान की। एक सौ बीसी करोड़ की लागत से बनी सड़क के पहली ही बारिश में बह जाने की खबर चैनल पर दिखाने के बाद से मुकेश का कुछ पता नहीं था।
Missing TV journalist’s body found: एनडीटीवी के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के लापता होने के बाद उसके भाई युकेश ने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी थी और कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बीते दिनों मुकेश ने बीजापुर के मिरतुर इलाके में एक सड़क निर्माण पर खबर चैनल पर दिखाई थी, जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्यवाही भी की थी। यह सड़क पहली ही बारिश में बह गई थी, जिसका निर्माण 120 करोड़ की लागत किया गया था। दिल्ली की कंपनी ने सड़क का ठेका लिया था। ठेकेदार के चार साथियों ने मुकेश को बुलाया था और उसके बाद से उन चारों के मोबाइल का लोकेशन दिल्ली में दिखा, जिस पर पुलिस की एक टीम दिल्ली भी गई है।
Missing TV journalist’s body found: मुकेश के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने यह आशंका जताई है कि पूरे मामले में सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार का कनेक्शन है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर जिला पत्रकार संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने पत्रकारों को शपथ दिलाते हुए कहा था कि बस्तर की अपनी चुनौतियां है और इस चुनौती भरे माहौल में पत्रकारिता करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। बस्तर में आम जनता के उम्मीदों, विचारों और समस्याओं का आइना बनकर शासन-प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने के आप सभी के प्रयासों को नमन है। वहीं, इसके एक दिन बाद ही पत्रकार का शव मिलने से बस्तर के साथ-साथ पूरे राज्य के पत्रकार स्तब्ध है।