रायपुर। New political controversy: नगर पालिका निगम के निर्वाचित परिषद का कार्यकाल आज, 5 जनवरी को समाप्त हो गया है, और कल से कलेक्टर बतौर प्रशासक कामकाज संभालेंगे। लेकिन इससे पहले महापौर एजाज ढेबर ने निगम का कामकाज प्रशासक के हाथों सौंपने से इनकार कर नया विवाद पैदा कर दिया है।
New political controversy: महापौर एजाज ढेबर ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, हम अपने कार्यकाल को खत्म नहीं मानेंगे। चुनाव में देरी हमारी वजह से नहीं हुई है। 70 पार्षदों को जनता ने चुना है। हम रायपुर शहर को एक प्रशासक के हाथ में नहीं दे सकते। हम रायपुर की जनता के लिए सभी वार्डों के कार्यों पर नजर बनाए रखेंगे। जैसे ही नई परिषद आएगी, हम उसे अपना काम सौंप देंगे।
New political controversy: इसी के साथ ही एजाज ढेबर ने कार्यकाल समाप्त होने पर कहा, मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं कि मर्दों की तरह काम करके आया हूं। बीजेपी ने भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं, लेकिन पांच साल में एक भी साबित नहीं कर पाई। जब मैं महापौर बना तो सभी कहने लगे कि मुस्लिम महापौर बन गया, क्या मुस्लिम होना पाप है? मैंने बिना जात-पात के, भेदभाव के सभी के लिए काम किया।