रायपुर। US investment will come: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और पर्यटन स्थलों की सराहना की और इसे एक शांत व सुंदर प्रदेश बताया। साथ ही, उन्होंने राज्य के विकास में अमेरिका के सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। एरिक गार्सेटी ने कहा, “छत्तीसगढ़ आना मेरा सपना था, मैंने इसके बारे में बहुत कुछ पढ़ा और सुना था। आज यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में ऊर्जा, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश के अपार अवसर हैं।

US investment will come: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजदूत को राज्य में हो रहे विकास कार्यों और नई औद्योगिक नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ वैश्विक निवेशकों के लिए एक आदर्श गंतव्य बन सकता है, और राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में काफी प्रगति हो चुकी है। राजदूत ने यह भी कहा कि अमेरिका छत्तीसगढ़ में विभिन्न अमेरिकी कंपनियों के निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेगा। “छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सरप्लस राज्य है और यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं,” उन्होंने कहा। बस्तर यात्रा का वादा मुख्यमंत्री ने एरिक गार्सेटी से बस्तर की सुंदरता का जिक्र करते हुए उन्हें बस्तर घुमाने का निमंत्रण दिया।

US investment will come: इस पर गार्सेटी ने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ बस्तर जरूर घूमने आऊंगा।” मुख्यमंत्री का विजन और बस्तर ओलंपिक मुख्यमंत्री ने राजदूत को छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधन, 44 प्रतिशत वन क्षेत्र और लिथियम आयन की नीलामी में राज्य की अग्रणी भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तेजी से विकास हो रहा है और आने वाले वर्षों में यह एक महत्वपूर्ण निवेश गंतव्य बनेगा। साथ ही, मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें स्थानीय युवाओं ने शांति और विकास का संदेश दिया। गर्भनिष्ठ आतिथ्य और स्थानीय व्यंजनों का आनंद मुख्यमंत्री ने एरिक गार्सेटी और उनके दल को छत्तीसगढ़ की शॉल और बेलमेटल की नंदी भेंट कर उनका स्वागत किया।

US investment will come: मुख्यमंत्री के साथ चाय पीते हुए गार्सेटी ने कहा, “आई लव चाय”, और इस अवसर पर उन्होंने गुड़ के रसगुल्ले का भी स्वाद लिया। निवेश और साझेदारी के नए अवसर मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की। राजदूत गार्सेटी ने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ के निवेश की संभावनाओं और विभिन्न परियोजनाओं पर बात की और भविष्य में अमेरिका की ओर से सक्रिय भागीदारी की बात की। इस बैठक के बाद, राज्य और देश के बीच निवेश, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने की दिशा में नई उम्मीदें और अवसर दिखाई दे रहे हैं।

 

Previous articleAirline meet required: बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ानें बढ़ाने इन्वेस्टर्स मीट की तरह एयरलाइन मीट करे सरकार 
Next articleProstitution: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, क्राइम ब्रांच ने 68 को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here