28 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन 

• मितेश केसरी

रामानुजगंज। Bhoomipujan: रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भाला में करीब 28 करोड रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री राम विचार नेताम विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम भाला में पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन स्वीकृत की घोषणा की।

Bhoomipujan: इस अवसर पर श्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार के गठन के इस 1 वर्ष में जनाकांक्षाओं के अनुरूप  कार्य हुए है। जो हमने वादा किया था वे पूरे कर रहे हैं। आप सबने मुझ पर जो भरोसा किया उसका मुझ पर बड़ा भार है। क्षेत्र में जब आता हूं तो मेरा प्रयास रहता है कि विकास कार्यों को गति दे सकूं। आज 28 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। ये कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में हपूरे किए जायेंगे।  कार्य में  गड़बड़ी नजर आए तो इसकी तुरंत सूचना दे। कार्य में निगरानी रखना आप सबका भी कर्तव्य है।

Bhoomipujan: भाला सरपंच बीरबल सारुता ने विकास कार्यों की सौगात देने के लिए राम विचार नेताम का आभार जताया एवं क्षेत्र वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बीडी लाल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता,  जेपी तारावती सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीरगंज नारद यादव,  भाजपा मंडल अध्यक्ष सनावल मुद्रिका सिंह,  शर्मिला गुप्ता, पिंटू सिंह, आशीष, लड्डू कश्यप, इरफान अंसारी,  संतोष पांडे, ललन पाल संतोष यादव, कृष्णा रवि, जेपी गुप्ता लावा, ललन पाल, विक्रम गुप्ता, मुंशी राम, प्रेमलता जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा मोर्चा  नेता अशरफी यादव ने किया।

इन कार्यों का किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास

Bhoomipujan: गिरवानई व्यपर्तन योजना का जीर्णोद्धार एवं नहर विस्तार कार्य 10 करोड़, ग्राम पंचायत भाला में अटल चौक से बीच बस्ती सरनपारा होते हुए कोरवा सड़क 10 करोड़, मितगई परसा टोला आंगनबाड़ी से लेकर रामपुर महावीरगंज तक सड़क निर्माण, अटल चौक से गोठान तक सड़क निर्माण कार्य, परहियाडीह जंगल बीच से अटल चौक तक सड़क निर्माण कार्य, अटल चौक से पनिका परा तक सड़क निर्माण कार्य,अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मुस्लिम कब्रिस्तान अहता निर्माण ग्राम पंचायत भाला,अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अहाता निर्माण कार्य ग्राम पंचायत में मेघुली, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अहाता निर्माण चुमरा शामिल है।

विद्युतीकरण के लिए 60 करोड़ मंजूर

 श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में कहां की क्षेत्र में कहीं भी बिजली की समस्या नहीं होगी हर पर मोहल्ला तक बिजली पहुंचेगी इसके लिए 60 करोड रुपए मंजूर कराए गए हैं। जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य अनवरत रूप से होते रहेंगे।

राशन दुकान का किया निरीक्षण 

रामानुजगंज आज अपने क्षेत्र प्रवास के दौरान कृषि मंत्री राम विचार नेताम आकस्मिक निरीक्षण में ग्राम मितगई के राशन दुकान पहुंचे जहां उन्होंने राशन कार्डधारी से बात की एवं राशन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की वही चावल की क्वालिटी भी देखी। उन्होंने राशन दुकानदार वीरेंद्र सिंह के कार्यों की प्रशंसा भी की। श्री नेताम ने वयोवृद्ध राशन कार्ड धारी हरिचरन सिंह से बात करते हुए पूछा कि चाचा आपको राशन लेने में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं होती है। राशन का तौल सही होता है कि नहीं होता है। समय पर दुकान खुलता है कि नहीं खुलता है सहित अन्य बातें पूछी जिस पर हरिचरन सिंह ने संतुष्टि जताई। श्री नेताम ने अन्य राशन कार्ड धारी से बातचीत की। मितगई में 1045 राशन कार्ड धारी है। उन्होंने चावल की क्वालिटी भी देखी।

 

Previous articleChild Development Department: बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड में नियुक्तियां, अधिसूचना जारी 
Next articleMunicipal elections: सूरजपुर नपा अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित, चुनावी सरगर्मियां तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here