सूरजपुर। Triple Murder in land dispute: सूरजपुर जिले के एक गांव में जमीन विवाद में एक ही परू के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद गांव में तनाव है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Triple Murder in land dispute: खड़गवां पुलिस चौकी के अंतर्गत केरता पंचायत के डुबकापारा में शुक्रवार को जमीन में पति-पत्नी व बेटे की हत्या कर दी गई। ये खेत की जोताई करने गए थे। इसी बीच परिवार के अन्य सदस्य 30-40 की संख्या में वहां पहुंच गए। वाद- विवाद के बीच सबने मिलकर पति-पत्नी व बेटे को धारदार हथियार से मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रतापपुर विकासखंड के केरता पंचायत अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी माघे टोप्पो उम्र 60 वर्ष ने साढ़े सात एकड़ जमीन पर अपना अधिकार पाने के लिए कोर्ट में लंबा संघर्ष किया था। दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था।
Triple Murder in land dispute: शुक्रवार को माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो (53) व बेटे नरेश टोप्पो (31) के साथ खेत की जोताई करने पहुंचा था। इसी दौरान जगरनाथपुर और केरता गांव के रहने वाले 30-40 की संख्या में आरोपी हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे। यहां जमीन विवाद को लेकर उन्होंने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से दंपती व बेटे पर हमला कर दिया। इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।