रायपुर।  CG Liquor scam: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बघेल ने आदिवासी नेता को मोहरा बना कर अपनी राजनीतिक चालें चली हैं। नबीन ने यह भी कहा कि कानून असली मास्टर माइंड तक जरूर पहुंचेगा।

CG Liquor scam:  रायपुर में भाजपा के एक संगठन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नितिन नबीन ने कहा, “मैंने तो यह समझा था कि एक आदिवासी नेता के माध्यम से अपराध कराया गया है, लेकिन असली मास्टर माइंड कहीं पीछे बैठा है। कानून मजबूत है और वह मास्टर माइंड तक जरूर पहुंचेगा।”

CG Liquor scam: भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए नबीन ने आगे कहा, “आपने एक आदिवासी को मोहरा बना दिया। यह साफ तौर पर दिखाता है कि आदिवासियों के प्रति आपकी सोच क्या है। यह सब जल्द ही सामने आ जाएगा। आप भी बच नहीं पाएंगे, क्योंकि इस अपराध के असली जनक तक कानून पहुंचने में समय नहीं लगेगा।” कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे राज्य की सियासत गरमा गई है।

Previous articleIndian Railways: गोंदिया -गंगाझरी रूट के समपार फाटक पर गर्डर लांचिंग, कई ट्रेनें रद्द
Next articlePaddy purchase: किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदी का वीडियो सामने वायरल बारदाना और केंद् प्रभार को नोटिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here