रायपुर। Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के दौरान इस मामले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ने की पुष्टि हुई है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से की गई। मुंबई पुलिस द्वारा साझा किए गए संदिग्ध के फोटो के आधार पर उसकी पहचान हुई।
Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंचेगी गई है। मुंबई पुलिस ने संदेही का एक मोबाइल नंबर शेयर किया था, वह नंबर डोंगरगढ़ के किसी राजेंद्र के नाम पर रजिस्टर्ड है। बुधवार देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर में घुसे एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया था।इस हमले में एक्टर को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
Saif Ali Khan: सैफ की रीढ़ की हड्डी से चाकू का एक हिस्सा भी निकाला गया। हालांकि, दो सर्जरी के बाद अब एक्टर खतरे से बाहर हैं और उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि जब सैफ अस्पताल आए थे तब उनके शरीर से काफी खून बह रहा था लेकिन फिर भी वह शेर की तरह आए। उन्होंने सैफ को रियल लाइफ हीरो कहा। उन्होंने यह भी बताया कि अगर घाव थोड़ा और गहरा होता तो एक्टर की जान को भी खतरा हो सकता था।