रायपुर। Municipal elections: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के घोषित कार्यक्रम पर एतराज जताया है और सवाल उठाया है कि दोनों चुनावों की घोषणा साथ करते हैं तो नतीजों की घोषणा का कार्यक्रम अलग-अलग क्यों है? नगरीय निकाय के नतीजों की घोषणा का पंचायत चुनाव पर असर होगा। विशेषज्ञों की राय लेने के बाद उनकी पार्टी कोर्ट जाने पर भी विचार कर सकती है।
Municipal elections: श्री बैज ने दोनों चुनाव खत्म होने के बाद मतगणना कराने राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी जाएगी। बैज ने चुनाव की तारीखों पर ऐतराज जताते हुए कहा कि, विशेषज्ञों से राय लेकर वो कोर्ट भी जाएंगे। नगरीय निकायों में एक चरण में चुनाव होगा। इसके लिए 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Municipal elections: वहीं 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को, दूसरे चरण के 20 फरवरी को, और तीसरे चरण के 23 फरवरी को होंगे। पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान होगा, जबकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा।