• प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का भी किया गठन
रायपुर। Municipal elections: निकाय चुनाव के लिए टिकट पाने के लिए प्रयास कर रहे कांग्रेस के दावेदारों के लिए समन्वय समिति गठित करने का आदेश जारी किया गया है। पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने अध्यक्ष दीपक बैज की अनुशंसा पर 11 सदस्यीय समिति गठन करने को कहा है, जिसमें विधायक-सांसद से लेकर अलग-अलग पदाधिकारी शामिल होंगे।
Municipal elections: PCC द्वारा सभी अध्यक्ष जिला/शहर कांग्रेस कमेटी को पत्र भेजकर आज ही समिति गठन करने कहा गया है। यह कमेटियां नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए प्रत्याशी चयन और अन्य निर्णय के लिए जिला स्तरीय समन्वय का काम करेंगी। ये समितियां आपसी समन्वय/सहमति बनाकर जीतने योग्य दावेदारों का प्राथमिकता क्रम में सूची 23 जनवरी तक सीलबंद लिफाफे में अनिवार्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा कराएंगी। देखें समिति में किन्हें शामिल किया गया है। इसी तरह नगरीय-निकाय चुनाव- 2025 के सफल संचालन के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।