जलगांव। Train accident: जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह थी। इसके बाद कई लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी, इससे कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।
Train accident: जलगांव से 20 किलोमीटर दूर पुष्पक एक्सप्रेस से कुछ यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह के चलते ट्रेन से कूद गए. जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कम से कम 8 यात्री कूदे औऱ दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी।
Train accident: पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया जब B4 बोगी में स्पार्किंग हो गई। इसी बीच ये अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए. उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी। कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. इसमें 8-10 लोगों की मौत हो गई।