बिलासपुर। CG politics: नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष उभरकर सामने आ गया है। आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से किनाराकशी करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। पार्टी के नेता लाल्टू घोष सहित छह वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो गए।
CG politics: सूत्रों के अनुसार, टिकट वितरण को लेकर असंतोष के कारण इन नेताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल ने इन सभी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
CG politics: इस दलबदल को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं। कांग्रेस के भीतर से ही टिकट वितरण को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे थे, जिससे असंतोष की स्थिति बनी हुई थी। राज्य में 11 फरवरी को 10 नगर निगमों सहित सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में मतदान होगा। इसके बाद 15 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं का भाजपा में शामिल होना BJP के लिए बड़ी अच्छे अवसर की तरह है।