मुरैना। Mourning at a wedding: जिले में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 4 वर्षीय मासूम गप्पू शाक्य की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना जौरा थाना क्षेत्र के शिवहरे धर्मशाला के बाहर हुई।
Mourning at a wedding: मासूम गप्पू शाक्य मुरैना जिले के बागचीनी गांव से अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने आया था। वह शिवहरे धर्मशाला के बाहर खेलने आया था, तभी धर्मशाला के सामने के घर से चली गोली उसके सीने में लगी और उसकी मौत हो गई।
Mourning at a wedding: सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल और अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने शिवहरे धर्मशाला के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपी का सुराग मिला। पुलिस बल ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन आरोपी सहित परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।