अम्बिकापुर। Youth murdered in village: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसा में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहां एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई और उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान ग्राम परसा निवासी मुन्नाराम चेरवा के रूप में हुई है। यह घटना पिछले चार दिनों से लापता युवक के मामले से जुड़ी है, जिसके बाद आज उसका शव बरामद हुआ।

Youth murdered in village:   जानकारी के अनुसार, मुन्नाराम चेरवा पिछले चार दिनों से लापता था। बताया जा रहा है कि 17 फरवरी को ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान वह घर से बाहर निकला था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह जब गांव के एक कुएं में उसका शव मिला, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। उसकी गला रेत कर हत्या की गई और फिर शव को ठिकाने लगाने के इरादे से कुएं में फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Youth murdered in village:  पुलिस टीम ने शव को कुएं से बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला सामने आया है, लेकिन हत्यारों और हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। ग्राम परसा में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।

Previous articleMLA Devendra yadav: विधायक देवेंद्र यादव की आज जेल से रिहाई, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
Next articleAmbulance set on fire: आसामाजिक तत्वों ने  सरकारी एंबुलेंस 108 को लगाई आग, वाहन जलकर खाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here