सूरजपुर। Panchayat elections: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण विधायक भूलन सिंह मरावी के लिए बड़ी सफलता लेकर आया। उनके गृह ग्राम में भाजपा समर्थित उम्मीदवार रेखा राजलाल राजवाड़े ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बताया जा रहा है कि उन्होंने 5 हजार से अधिक मतों से शानदार जीत हासिल की है। विधायक भूलन सिंह मरावी की मजबूत रणनीति और जनसंपर्क के दम पर यह सफलता मिली है।
Panchayat elections: इस जीत के अलावा प्रेमनगर के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से भी भाजपा को जीत मिली है , जहां नयन विजय सिरदार ने कांटे की टक्कर में जीत दर्ज की। वहीं क्षेत्र क्रमांक 13 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हेमलता राजवाड़े ने जीत हासिल की है।इसके अलावा स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ीं मोनिका सिंह ने क्षेत्र क्रमांक 15 से बड़ी जीत दर्ज कर अपनी मजबूत राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराई है।
Panchayat elections: पहले चरण के नतीजे भाजपा के लिए किसी झटके से कम नहीं थे। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह क्षेत्र में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, पहले चरण सभी 6 जिला पंचायत सीटों पर भाजपा को हार मिली थी और पार्टी समर्थित प्रत्याशी खाता तक नहीं खोल पाए, इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल था।
Panchayat elections: प्रथम व द्वितीय चरण में निर्वाचित होने वाले जिला पंचायत सदस्यो में क्षेत्र क्रमांक 1-योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े-कांग्रेस समर्थित 02-कलेश्वरी लखन कुर्रे- स्वतंत्र 03-नरेंद्र यादव-कांग्रेस समर्थित 04-किरण केराम- स्वतंत्र 07-अखिलेश प्रताप सिंह-कांग्रेस समर्थित 08-अनुज राजवाड़े- स्वतंत्र 09-नयन विजय सिदार-भाजपा समर्थित 13-हेमलता राजवाड़े-कांग्रेस समर्थित 14-रेखा राजलाल राजवाड़े-भाजपा समर्थित15-मोनिका सिंह- स्वतंत्र प्रत्याशी शामिल है। तृतीय चरण का चुनाव 23 फरवरी को होना है जिसमें जिला पंचायत सदस्य की शेष पांच सीटों पर चुनाव होने हैं जिसमें ओड़गी के दो व प्रतापपुर की तीन सीटों के लिए मतदान होगा।