रायपुर। Budget session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेंगे। बजट पर विस्तृत चर्चा होगी और विभिन्न विभागों की वित्तीय आवश्यकताओं पर विचार किया जाएगा।
Budget session: विधानसभा में इस सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों द्वारा कुल 2,367 सवाल उठाए जाएंगे, जिनमें अधिकतर सवाल ऑनलाइन माध्यम से किए गए हैं। इन सवालों में 1,220 तारांकित और 1,147 अतारांकित सवाल शामिल हैं। इसके अलावा, 112 ध्यानाकर्षण, 18 अशासकीय संकल्प और 12 शून्यकाल भी होंगे। सत्र के पहले दिन, यानी 24 फरवरी को सभी विधायक निर्माणाधीन विधानसभा भवन का अवलोकन करेंगे। यह नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और प्रदेश की विधायी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करेगा।
Budget session: इस सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का दूसरा होगा। इससे पहले, 9 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उन्होंने सरकार का पहला बजट पेश किया था, जो 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपये का था, जो भूपेश सरकार के बजट से 22 प्रतिशत अधिक था।