वाराणसी। Yoga Guru Swami Sivananda: योग गुरु पद्मश्री स्वामी शिवानंद बाबा का शनिवार की रात 128 वर्ष की उम्र में निधन गया। पिछले तीन दिनों से उनका बीएचयू में इलाज चल रहा था। सांस लेने में कठिनाई के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिवानंद बाबा के निधन से वाराणसी में शोक फैल गया है। शिवानंद बाबा के देश-विदेश में अनुयायी हैं। शिवानंद बाबा के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर दुर्गाकांड स्थित आश्रम में रखा गया है। शिवानंद बाबा का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा।










