सूरजपुर।  Sushasan Tihar:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के तहत प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटना में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों से संवाद कर शासन की योजनाओं की जमीनी स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को साकार करने का प्रयास किया है।चाहे वह महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए लाभ, या किसानों और भूमिहीन कृषकों के उत्थान की योजनाएं हों।

Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार का उद्देश्य यही है कि यह परखा जाए कि शासन की योजनाएं आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंच रही हैं या नहीं। 8 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान के तहत तीन चरणों में विभिन्न ग्रामों में जनसंवाद कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। पटना गांव में आयोजित समाधान शिविर में 15 पंचायतों के लोग शामिल हुए, जिन्होंने आवास व शौचालय जैसी बुनियादी समस्याएं रखीं, जिनके त्वरित निराकरण का भरोसा दिया गया।


विधायक के जन्मदिन पर सीएम ने दिया विकास का उपहार
Sushasan Tihar: यह अवसर पटना गांव के लिए और भी खास बन गया क्योंकि यह विधायक भूलन सिंह मरावी का गृह ग्राम है। मुख्यमंत्री ने उनके निवास पहुंचकर उनकी पोती के अन्नप्राशन संस्कार में खीर खिलाकर आशीर्वाद दिया और विधायक का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इससे पहले मुख्यमंत्री का पारंपरिक रूप से आरती उतार कर और पांव पखारकर स्वागत किया गया। इस आत्मीय माहौल में विधायक ने मुख्यमंत्री के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, और मुख्यमंत्री ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने विधायक के निवास पर भोजन ग्रहण कर शिविर में शामिल होकर आम जनों से रूबरू हुए। इस विशेष मौके पर मुख्यमंत्री ने विधायक श्री मरावी को जन्मदिन पर क्षेत्र को विकास की सौगातें भी दीं। उन्होंने कुमेली जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, पटना गांव के सरना देवधाम के सौंदर्यीकरण और ग्रामीण सड़कों के निर्माण की घोषणाएं कीं।

Sushasan Tihar:  समाधान शिविर में कलेक्टर एस.जयवर्धन ने मंच से सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त जनसमस्याओं और उनके निराकरण की प्रक्रिया से ग्रामीणों को अवगत कराया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, रामविचार नेताम, विधायक भूलन सिंह मरावी भैयालाल राजवाड़े, राजेश अग्रवाल, प्रमोद मिंज, वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरलीमनोहर सोनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमसेन गोयल,बाबूलाल अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता जबकि प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव डॉ. बसावा राजू, जिले के प्रभारी सचिव भूवनेश यादव, आईजी दीपक झा, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, कलेक्टर एस.जयवर्धन, डीएफओ पंकज कमल एवं अन्य  अधिकारीगण उपस्थित रहे।पटना गांव में मुख्यमंत्री की उपस्थिति और विधायक के प्रति आत्मीयता से कार्यक्रम का माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा।

Previous articleOperation Sindoor: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच भारत पहुंचे सऊदी अरब और ईरान के मंत्री
Next articleOperation Sindoor: भारत ने कहा – पाकिस्तान ने रची देश की जमीन पर जंग की साजिश, मिला मुंहतोड़ जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here