रायपुर। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विशेष कोर्ट में करीब 2300 पन्नों का चालान पेश किया है। यह कार्रवाई घोटाले में शामिल अधिकारियों पर शिकंजा कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

CG Liquor Scam : इससे पहले 30 जून को EOW ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ 1200 पन्नों का चौथा पूरक चालान दाखिल किया था, जिसमें उनकी अहम भूमिका और 64 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का जिक्र है, जिसमें से 18 करोड़ रुपये के निवेश और खर्च के दस्तावेजी सबूत भी सामने आए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि लखमा के संरक्षण में विभागीय अधिकारियों, सहयोगियों और ठेकेदारों ने संगठित तरीके से इस घोटाले को अंजाम दिया।

CG Liquor Scam : इस रकम का उपयोग व्यक्तिगत और पारिवारिक हितों के लिए किया गया, जिससे अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ। EOW ने अब तक चार अभियोग पत्र, जिसमें तीन पूरक चालान शामिल हैं, कोर्ट में पेश किए हैं और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले उनसे दो बार ED कार्यालय में पूछताछ की गई थी। 7 दिन की कस्टोडियल रिमांड के बाद, 21 जनवरी से 4 फरवरी तक उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। बाद में कोर्ट ने उनकी रिमांड 18 फरवरी तक बढ़ा दी थी। सुनवाई के दौरान जेल में पर्याप्त सुरक्षा बल न होने के कारण उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

CG Liquor Scam : ED की 3841 पन्नों की चार्जशीट में कवासी लखमा, अनवर ढेबर, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, छत्तीसगढ़ डिस्टिलर, वेलकम डिस्टिलर, टॉप सिक्योरिटी, ओम साई ब्रेवरीज, दिशिता वेंचर, नेस्ट जेन पावर, भाटिया वाइन मर्चेंट और सिद्धार्थ सिंघानिया सहित 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है। EOW की ताजा कार्रवाई में 28 आबकारी अधिकारियों को कोर्ट में तलब किया गया है, जिनमें कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। घोटाले की जांच अभी भी जारी है, और आगे भी कार्रवाई की संभावना है।

Previous articleCongress’ Kisan Jawan Rally:  किसान जवान संविधान रैली में बरसे खड़गे, कहा- मोदी-शाह ने जल, जंगल, जमीन सब अडाणी को सौंप दिया
Next articleHome minister Amit Shah: अमित शाह का मैनपाट दौरा रद्द, प्रशिक्षण शिविर में वर्चुअल हो सकते हैं शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here