रायपुर। CSPDCL : छत्तीसगढ़ के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने बड़ा झटका दिया है।। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे घरेलू, व्यावसायिक और खासकर कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
CSPDCL : आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कदम ऊर्जा कंपनियों के बढ़ते खर्च और राजस्व घाटे को देखते हुए उठाया गया है। उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को अब 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने होंगे गैर-घरेलू (व्यवसायिक) कनेक्शन पर औसतन 25 पैसे प्रति यूनिट जबकि कृषि पंप कनेक्शन पर दरों 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
देखें आदेश-

