रायगढ़। EX MLA’s brother’s body found in the forest : रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह की लाश तमनार क्षेत्र के सिसरिंगा जंगल में मिली है। जयपाल सिंह 7 जुलाई से लापता थे और उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था। बुधवार को ग्रामीणों ने जंगल में शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

EX MLA’s brother’s body found in the forest : वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी है। प्रारंभिक जांच में शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
सुराग देने वाले को इनाम की थी घोषणा
जयपाल सिंह सिदार 7 जुलाई को बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद से लापता थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला था। पूरे परिवार में बेचैनी और डर का माहौल बना हुआ था। लापता होने के कई दिनों बाद भी जब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो उनके बड़े भाई और लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने जयपाल का सुराग देने वाले को ₹21,000 इनाम देने की घोषणा की थी।

Previous articleDinner with MPs: दिल्ली के छत्तीसगढ़-सदन मे राज्य के सांसदों के साथ सीएम विष्णुदेव साय का डिनर, कहा- विकास में समन्वय बढ़ाएं
Next articleContractors blacklisted: जल जीवन मिशन में लापरवाही पर कलेक्टर ने 9 ठेकेदारों का टेंडर किया निरस्त, काली सूची में डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here