रायपुर। Mitanins Phasing strike: राज्य सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ से जुड़ी़ प्रदेशभर की मितानिनें नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रही हैं।
्
Mitanins Phasing strike: मितानिनों की अलग-अलग तारीखों पर संभागवार प्रदर्शन की योजना है। 7 अगस्त को रायपुर संभाग की मितानिन प्रदर्शन करेंगी। मितानिन संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- वादों को सरकार अब तक नहीं निभा सकी। मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और कोऑर्डिनेटर को एनएचएम के तहत लाने का वादा किया गया था। इसे लेकर मितानिनों में भारी नाराज़गी है और अब हम आन्दोलन करने जा रहे हैं।
Mitanins Phasing strike: उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को दुर्ग संभाग की मितानिन आंदोलन करेगी, वहीं 9 अगस्त को बिलासपुर, 10 अगस्त को सरगुजा, इसके साथ ही बस्तर संभाग की मितानिन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगी।










