गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। Diarrhea outbreak: गौरेला ब्लॉक के साल्हेघोरी पंचायत के छिंदपानी गांव और आसपास डायरिया का प्रकोप फैलने से दो लोगों की मौत हो गई है। यहां अब भी कई लोग बीमार हैं। मृतकों में छिंदपानी के रज्जू बैगा और पास के गांव गुम्माटोला के राय सिंह शामिल हैं।

Diarrhea outbreak: मिली जानकारी के मुताबिक, छिंदपानी में कई दिनों से लोग उल्टी-दस्त की शिकायत से जूझ रहे हैं। यहां रज्जू बैगा की मौत डायरिया से हो गई, जबकि उसका भाई प्यारे लाल बैगा अभी जिला अस्पताल में भर्ती है। दूसरी ओर, राय सिंह अपने दोस्तों के साथ छिंदपानी के पास एक मंदिर गया था। लौटते वक्त उसने गांव के पास एक कुएं का पानी पी लिया। इसके बाद वह और उसके साथी बीमार हो गए। इलाज के दौरान राय सिंह की भी मौत हो गई।

Diarrhea outbreak: गांव में बीमारी की वजह साफ पानी की कमी बताई जा रही है। ग्रामीण पहाड़ के नीचे बनी ढोढ़ी से पानी लाते हैं, जिसमें गंदा पानी भी मिल जाता है। पीने के पानी के लिए टैंक की व्यवस्था की गई थी, लेकिन पिछले कई दिनों से वह खाली पड़ा है, जिससे लोग मजबूरी में वही गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

Diarrhea outbreak: बीमारों का इलाज गौरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहा है। आंगनबाड़ी को अस्थायी अस्पताल बना दिया गया है, जहां दरी-गद्दा बिछाकर मरीजों का इलाज हो रहा है। दवाइयों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद हैं, लेकिन उचित सुविधा नहीं होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। बारिश और कच्ची सड़कों में कीचड़, गड्ढे और पत्थरों की वजह से गांव तक पहुंचना भी मुश्किल है।

Diarrhea outbreak: गौरतलब है कि शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्री ने इन मौतों को सामान्य मौत बताया था, लेकिन बाद में विभागीय रिपोर्ट में डायरिया से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद मंत्री ने दोनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। मंत्री शुक्रवार को जिला अस्पताल भी पहुंचे और डॉक्टरों के साथ-साथ भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की

Previous articleCG liquor scam: सुप्रीम कोर्ट में भूपेश बघेल की याचिका खारिज की, जारी रहेगी ED की जांच
Next articleCG highcourt: जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल बने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के स्थायी जज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here