Chhattisgarh Weather alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो है। बंगाल की खाड़ी और विदर्भ क्षेत्र में सक्रिय निम्न दबाव प्रणाली के कारण प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में बस्तर से लेकर सरगुजा तक कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का खतरा बना रहेगा।
Chhattisgarh Weather alert : बस्तर संभाग में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। प्रदेश के बाकी जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।

