रायपुर । Animal Husbandry scam:  पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने शिकायत की है कि पशु पालन विभाग में 10 प्रतिशत की खरीदी की जा रही है और भुगतान 100 प्रतिशत किया जा रहा है। औषधि खरीदी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद विभाग हरकत में आ गया है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 6 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है और टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

Animal Husbandry scam: ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल से लेकर अब तक पशु चिकित्सा विभाग में नियमों को ताक पर रखकर अरबों रुपये की दवाइयों की खरीदी की गई है। जिलों के उपसंचालकों के माध्यम से वैक्सीन, औषधि और सप्लीमेंट की खरीदी भंडार क्रय नियमों के विपरीत की जाती रही है। शिकायत में कहा गया है कि वास्तविकता में 10 फीसदी खरीदी होने के बावजूद फर्जी बिल बनाकर 100 फीसदी खरीदी का भुगतान डीलरों को किया जाता है। आरोप है कि डीलरों और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह धांधली लंबे समय से चल रही है।

Animal Husbandry scam: ननकीराम कंवर ने मांग की है कि दवाइयों की खरीदी सीधे निर्माता कंपनियों से निविदा प्रक्रिया के आधार पर हो, ताकि गुणवत्तापूर्ण औषधि मिले और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे। शिकायत में यह भी कहा गया है कि फर्जी बिलों के जरिये करोड़ों रुपये की रकम डीलरों और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है। इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है।

Animal Husbandry scam:  संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने मामले में जांच टीम गठित कर दी है। टीम की अध्यक्षता अपर संचालक और राज्य पशुधन विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. लक्ष्मी अजगल्ले कर रही हैं। टीम में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बीपी सतनामी, प्रभारी संचालक पशु चिकित्सा परिषद डॉ. एसएन मिश्रा, सहायक शल्यज्ञ डॉ. सुधीर पंचभाई, सहायक लेखा अधिकारी योगिता कोसिमा और सहायक ग्रेड-2 आकाश दास शामिल हैं। टीम को सात दिन के भीतर तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन सहित अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

Previous articleTrump 50% Tariff on India: भारत पर अमेरिका में ट्रंप प्रशासन का 50 प्रतिशत टैरिफ लागू, महंगे हुए भारतीय सामान
Next articleRavichandran Ashwin retires from IPL: रविचंद्रन अश्विन ने लिया IPL क्रिकेट से अकस्मात लिया संन्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here