रायपुर। Dead sub Engineer Transferred :  छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग में लगातार तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच बालोद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मृत उप अभियंता का तबादला कर दिया गया है। विभाग ने जिस उप अभियंता का तबादला किया उसकी 2 महीने पहले की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।

Dead sub Engineer Transferred : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की तरफ से जारी ट्रांसफर लिस्ट में दल्लीराजहरा नगर पालिका में पदस्थ रहे उप अभियंता योगानंद सोम का दबादला नगर पंचायत तुमगांव किया गया है। जिनका 2 महीने पहले निधन हो गया था। लेकिन विभाग ने लापरवाही करते हुए उनकी फाइल और रिकॉर्डस को अपडेट नहीं किया और जीवित मानकर ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया। मामले को लेकर अब विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे तो विभाग ने ट्रांसफर आदेश में संशोधित किया, लेकिन इस घटना ने पूरे तंत्र में व्याप्त लापरवाहियों पर फिर एक बार रोशनी डाल दी है।

Previous articleStrange action of exile: अजीबोगरीब कार्वरवाई, जो दुनिया में ही नहीं उसे कर दिया जिलाबदर
Next articleCG Liquor Scam: शराब घोटाले में होटल संचालक पिता-पुत्र गिरफ्तार, 25 सितंबर तक एंटी करप्शन ब्यूरो की रिमांड पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here