रायपुर। Weather update: अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का रुख बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर से अगले पांच दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 26 अक्टूबर से प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी वर्षा गतिविधियों में वृद्धि होगी, जिससे रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है।
Weather update: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में 24 अक्टूबर से एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में नमी बढ़ेगी और बादल छाने लगेंगे। अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है।
Weather update: इस समय होने वाली बारिश का असर प्रदेश की कृषि गतिविधियों पर भी पड़ सकता है। जिन क्षेत्रों में धान की कटाई हो चुकी है और फसलें खेतों में रखी हैं, वे बारिश से खराब हो सकती हैं। वहीं जिन इलाकों में कटाई शेष है, वहां फसल गिरने या अंकुरित होने का खतरा रहेगा।










