बीजापुर।  CG naxal violence :  बीजापुर जिले में माओवादियों ने 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। नेलाकांकेर गांव में देर रात को नक्सलियों ने 2 युवकों को घर से बाहर बुलाया और मार डाला। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे और पड़ोसी हैं। मामला उसूर थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान रवि कट्टम (25 वर्ष) और तिरुपति सोढ़ी (38 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक तिरुपति का भाई सीआरपीएफ में जवान है। पुलिस ने आशंका जताई है कि माओवादियों ने बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया है।

CG naxal violence : घटना की सूचना मिलते ही उसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस और सुरक्षाबल आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं। माना जा रहा है कि माओवादी सुरक्षाबलों और प्रशासनिक गतिविधियों से बौखलाए हुए हैं। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दहशत फैलाने के लिए पिछले एक महीने में नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं।

Previous articleBharat Taxi:  सरकार लेकर आई ‘भारत टैक्सी’,  Ola-Uber की हो जाएगी छुट्टी ?
Next articleChhath Mahaparva: नहाय-खाय के साथ शुरु हुआ 4 दिवसीय छठ महापर्व, कल से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here