रायपुर। IAs Dr. Priyanka Shukla :   युवाओं से जुड़ी राष्ट्रीय पहल को नई दिशा देने के लिए केंद्र सरकार ने अहम प्रशासनिक निर्णय लिया है। अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) ने छत्तीसगढ़ कैडर की 2009 बैच की IAS अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला को ‘मेरा युवा भारत (MY Bharat)’ का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

IAs Dr. Priyanka Shukla :   कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, डॉ. प्रियंका शुक्ला की यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति आधार पर तीन वर्षों के लिए की गई है। उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल-14 के अंतर्गत यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी या अगले आदेश तक लागू रहेगी। साथ ही यह व्यवस्था तब तक प्रभावी रहेगी, जब तक MY Bharat के CEO पद के लिए भर्ती नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया जाता।

IAs Dr. Priyanka Shukla :  युवा नीति के केंद्र में होगी MY Bharat की भूमिका- ‘मेरा युवा भारत (MY Bharat)’ केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका लक्ष्य देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण, स्वैच्छिक सेवा, नेतृत्व विकास, सामाजिक नवाचार और नीति निर्माण से सक्रिय रूप से जोड़ना है। सरकार का दृष्टिकोण युवाओं को केवल योजनाओं का लाभार्थी नहीं, बल्कि परिवर्तन का सहभागी बनाने का है। प्रशासनिक और नीतिगत अनुभव रखने वाली डॉ. प्रियंका शुक्ला की नियुक्ति को युवा-केंद्रित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

देखें आदेश-

Previous articleWriter Vinod Kumar Shukla: साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल पंच तत्व में विलीन , राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
Next articleCG News: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों एवं पुलिस अधिकारियों को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की परंपरा समाप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here