
रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर पुलिस कमिश्नरी के पश्चिम डीसीपी संदीप कुमार पटेल एवं एडीसीपी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में शहर में सक्रिय गुंडा निगरानी बदमाशों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक कड़ा विशेष अभियान संचालित किया गया।
Raipur News: पश्चिम क्षेत्र के 9 थानों अमानाका, कबीर नगर, सरस्वती नगर, आजाद चौक, डीडी नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, राजेंद्र नगर एवं मुजगहन थान क्षेत्र के कुल 149 गुंडा निगरानी बदमाशों को अनिवार्य रूप से थानों में तलब कर थाना आजाद चौक में परेड कराई गई।
Raipur News: इस दौरान 39 बदमाशों के विरुद्ध तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त पश्चिम ने सभी बदमाशों को अंतिम चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवैधानिक अथवा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गुंडा एक्ट के तहत उनके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।










