सूरजपुर।  Health services:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी नवीन पदस्थापना आदेश के तहत सूरजपुर जिले में दो नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है। शहर के व्यवसायी एवं राजेश मेडिकल स्टोर के संचालक राजेश जायसवाल के पुत्र एवं पुत्री का चयन विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में हुआ है।

Health services:  प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. सचिन जायसवाल एम.डी. मेडिसिन विशेषज्ञ तथा डॉ. सुरभि जायसवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ को जिला अस्पताल सूरजपुर में पदस्थ किया गया है। एक ही परिवार से दो चिकित्सकों की विशेषज्ञ पद पर नियुक्ति को चिकित्सा क्षेत्र के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों एवं नागरिकों ने दोनों चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी हैं।

Health services:  उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल सूरजपुर में लंबे समय से विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी बनी हुई थी। ऐसे में इन दोनों विशेषज्ञों की पदस्थापना से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे जिले के नागरिकों को बेहतर एवं समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Previous articleSurguja olympics : बस्तर ओलंपिक की तर्ज पर सरगुजा ओलंपिक का होगा आयोजन
Next articleCG News : एम्बुलेंस से नशा तस्करी,  पुलिस ने 520 किलो गांजा पकड़ा, 9 तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here