बिलासपुर।  Music Art Workshop :   संगीत एवं कला की कार्यशाला में दिव्यांग छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। उनकी कला व संगीत प्रस्तुति से लोग मंत्र मुग्ध  हो गए । अंध मूक बधिर छात्रों ने निदा फ़ाज़ली की गजल धूप तो होगी सफर में प्रस्तुत किया इसके बाद दिव्यांग छात्राआरती नेताम ने हारमोनियम पर प्रस्तुति दी टिकेश्वरी रजक ने ए मेरे वतन के लोगों  गाया ।

Music Art Workshop :   तिफरा मूक बधिरशाला के छात्रों ने नशा मुक्ति पर दो प्रस्तुतियां दी जो बेहद सराही गई । लवली और साथियों ने लावणी नृत्य पेश किया और महाराष्ट्र की छवि  दिखाई। सृष्टि साहू स्नेहा स्मिता उषा भजन पर आधारित मराठी नृत्य प्रस्तुत किया ।अंबिका पांडे ने गुजराती नृत्य की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की झलक दिखी सुरभि साक्षी आकांक्षा रिया खुशबू मुस्कान और कनक ने सुआ नृत्य प्रस्तुत किया अनन्या और साथियों ने जस गीत प्रस्तुत किया गीतांजलि ज्योति छानी पीहू और कृतिका की प्रस्तुति भी सराही गई। 

तनिष्क वर्मा ने आरगन पर बेहतरीन प्रस्तुति दी और इशिका  गिरी नै कार्यक्रम के अंत में कथक प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन संयुक्ता  परवीन  ने किया  जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया ।

Music Art Workshop :  एन एच कैयर फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम लगभग 200 आर्थिक रूप से कमजोर स्कूल छात्रों के लिए आयोजित था।  नृत्यांगना तनुश्री चौहान ने आकर्षक प्रस्तुति दी और साथ ही टिप्स भी सिखाए

।आयोजक पंकज एवं मयूरी खंडेलवाल ने बताया इस तरह के कार्यक्रम आगे भी किए जाएंगे ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व बिडिए अध्यक्ष अनिल टाह प्रवीण झा और पंडित संजय दुबे थे। शिवसेना जिला अध्यक्ष रेवती यादव शास्त्री शाला के प्राचार्य बीके चौक से और महासचिव सुरेंद्र वर्मा को भी सम्मानित किया गया ।गायन के लिए वरिष्ठ कलाकार परमवीर मरहास को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ विनय पाठक एवं अध्यक्षता डॉ, चंद्रभूषण बाजपेई ने की ।

Previous articleCareer Guidance Program: कपिध्वज करियर गाइडेंस कार्यक्रम में हजारों छात्रों को मिली नई दिशा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here